आगंतुक गणना

4518745

देखिये पेज आगंतुकों

Three days training on High density planting of subtropical fruits organized by ICAR-CISH

उपोष्ण फलो की सघन बागवानी पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

भा.कृ.अनु.प.- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा ने कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (आत्मा), बेगूसराय, बिहार द्वारा प्रायोजित उपोष्ण फलो की सघन बागवानी पर दिनांक 06-08 फरवरी 2019 को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेगूसराय, बिहार के 21 किसानो ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. एस राजन, निदेशक भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. द्वारा किया गया। प्रशिक्षुओ को उपोष्ण फलो के सघन बागवानी के लिए प्रवर्धन, देखभाल और रख-रखाव, छत्र एवं विकार प्रबंधन, जल एवं पोषक तत्वो का प्रबंधन, रोग एवं कीट प्रबंधन, प्लास्टिक का उपोष्ण फलो के सघन बागवानी में उपयोग से सम्बंधित विषयो पर संस्थान के वैज्ञानिको द्वारा गहन जानकारी प्रदान की गयी। इसके अलावा प्रशिक्षुओ को संस्थान के नर्सरी, फल प्रसंस्करण, श्रेणीकरण एवं पेटीबन्दी प्रयोगशालाओ का भ्रमण भी कराया गया।

ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture, Rahmankhera, organized three days training on High density planting of subtropical fruits from 06.02.2019 to 08.02.2019 sponsored by Agricultural Technology Management Agency (ATMA), Begusarai, Bihar. In this training programme, 21 farmers from Begusarai, Bihar were participated. The program was inaugurated by Dr. S. Rajan, Director, ICAR-CISH. For high density planting of subtropical fruits, an intensive knowledge were given by the Institute scientists regarding propagation, care and maintenance of subtropical fruit trees, canopy and disorder management, water, nutrients, disease and pest management, use of plastic in high density planting of subtropical fruits to the trainees. Moreover, trainees were also exposed to nursery, fruit processing as well as grading and packaging laboratories.